Blood Bank Today

रक्तदाता के रूप में नियमित रक्तदान करने से आप एक जिन्दगी के साथ-साथ उसके पूरे परिवार की मदद कर स्वयं को भी फायदा पहुंचा सकते है।

By Blood Bank today
रक्तदान करने से आप एक जिन्दगी के साथ-साथ उसके पूरे परिवार की मदद कर सकते है एवं रक्तदान करने से ज्यादा अच्छा कार्य कोई दूसरा नहीं हो सकता। इसके साथ ही रक्तदान करने से आप स्वयं को भी फायदा पहुंचा सकते है।

 Share

WHAT ARE THE HEALTH BENEFITS OF BLOOD DONATION

By Dr Kendar Pratap
ब्लड डोनेशन से हार्ट अटैक की आशंका कम हो जाती है। डॉक्टर्स का मानना है कि डोनेशन से खून पतला होता है, जो कि हृदय के लिए अच्छा होता है। ✙एक नई रिसर्च के मुताबिक नियमित ब्लड डोनेट करने से कैंसर व दूसरी बीमारियों के होने का खतरा भी कम हो जाता है, क्योंकि यह शरीर में मौजूद विषैले पदार्थों को बाहर निकालता है। ✙ ब्लड डोनेट करने के बाद बोनमैरो नए रेड सेल्स बनाता है। इससे शरीर को नए ब्लड सेल्स मिलने के अलावा तंदुरुस्ती भी मिलती है। ✙ ब्लड डोनेशन सुरक्षित व स्वस्थ परंपरा है। इसमें जितना खून लिया जाता है, वह 21 दिन में शरीर फिर से बना लेता है। ब्लड का वॉल्यूम तो शरीर 24 से 72 घंटे में ही पूरा बन जाता है।

 Share

रक्तदान है महादान

By Dr Kendar Pratap
हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है। इस बात का अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है। उस वक्त हम नींद से जागते हैं और उसे बचाने के लिए खून के इंतजाम की जद्दोजहद करते हैं। अनायास दुर्घटना या बीमारी का शिकार हममें से कोई भी हो सकता है। आज हम सभी शिक्षि‍त व सभ्य समाज के नागरिक है, जो केवल अपनी नहीं बल्कि दूसरों की भलाई के लिए भी सोचते हैं तो क्यों नहीं हम रक्तदान के पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें और लोगों को जीवनदान दें।

 Share

रक्तदान क्यों करें ?

By Jayant Bansal
यदि आपका शरीर स्वस्थ है तथा आपके शरीर में रक्त की पर्याप्त मात्रा है तो आप प्रत्येक वर्ष 3 से 4 बार रक्तदान कर सकते है जिससे आपको किसी भी प्रकार की कोई शारीरिक अथवा मानसिक परेशानी नही होगी। रक्तदान करने से आपके शरीर का रक्त साफ होता रहता है तथा आपके रक्त में श्वेत व लाल रक्त कणिकाओं की संख्या भी सही रहती है।

 Share

रक्तदान

By Jayant Bansal
रक्तदान के लाभ। रक्तदान करने के लिए स्वस्थ शरीर के साथ-साथ अच्छी नीयत व सही सोच की जरूरत है जो कि समाज के प्रति आपके कत्र्तव्य को पूरा करेगी तथा आपके इन्सानियत के गुण से समाज को आगाह करेगा तथा समाज सेवक के रूप में आपकी छवि स्थापित करेगा।

 Share

रक्त का दान आपके लिए कुछ मिनट का मतलब है लेकिन किसी और के लिए यह जीवनकाल है

By Dr Kendar Pratap
रक्तदान मानव जाति के लिए सबसे महत्वपूर्ण सामाजिक सेवा है एक इंसान होने के नाते, हमें दूसरों के जीवन को बचाने के लिए रक्त दान करना होगा। रक्त दान के माध्यम से, हम विभिन्न जरूरतमंद लोगों की मदद कर सकते हैं और अपने अनमोल जीवन को बचा सकते हैं। एक सामान्य और स्वस्थ व्यक्ति 18 से 60 साल के बीच कई बार रक्त को आसानी से दान कर सकता है। सही समय पर रक्तदान दुनिया भर में हर साल लाखों जीवन बचा सकता है। रक्तदान करने से आपको कोई भी परेशानी नहीं होती बल्कि आप उन लोगों के लिए बड़ा बन जाते हैं जिन्हे रक्त की जरूरत होती है, कृपया एक स्वैच्छिक रक्तदाता बनें।

 Share

आज का रक्त दान करने वाला रक्तदाता कल के लिए प्राप्तकर्ता भी हो सकता है इसलिए रक्तदान करे

By Dr Kendar Pratap
रक्त की इसी आवश्यकता की पूर्ति को समझते हुए विश्व स्वास्थ्य संघटन / World Health Organization (WHO) द्वारा साल के 14 जून को विश्व रक्तदान दिवस / World Blood Donor Day घोषित किया गया जिसका मुख्य मकसद बीमार और दुर्घटना में घायल व्यक्तियों के लिए जरूरत के रक्त / Blood को लोगो द्वारा दिए गये रक्तदान से पूरा किया जा सके और इस प्रकार लोगो को रक्त की कमी से होने वाली मौत से भी दूर किया जा सके

 Share

Ratandeep jha donated blood for the first time

By Dr Kendar Pratap
Today I donated blood for the first time in my life. Felt very GOOD. Who has not donated blood till date My request to them is that Once you donate blood, you too will feel great. ThAnxx bhai Vick Arora.. And Bhai #Pratap #Kaushik ji. वेब पोर्टल भारत में कही भी कोई भी व्यक्ति किसी की भी सहायता करने में सक्षम हैं । किसी व्यक्ति को रक्तदान करने में सक्षम हैं। आप भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें ओर जुड़े व जोड़ों।

 Share

What Is Cancer

By Lakhvinder Singh
In recent decades, it seems like nothing strikes fear in the heart so much as the sound of cancer. The “Big C” causes nearly 15% of all human deaths around the world – between 8 and 10 million per year, on average

 Share

Impressive Benefits Of Blood Donation

By Lakhvinder Singh
Donating blood is good for the health of donors as well as those who need it. It is important that blood donation takes place in a hospital, a clinic or a blood bank, in the presence of medical experts.

 Share

इस वेबसाईट के माध्यम से लगातार ब्लड डोनर उपलब्ध करवाये जा रहे है

By Jayant Bansal
इस वेबसाईट के माध्यम से लगातार एक दिन में दो बार ब्लड डोनर उपलब्ध करवाये जाकर आमजन की मदद की गई।

 Share

इस वेबसाईट के माध्यम से ब्लड डोनर उपलब्ध करवाये जाकर लगातार की जा रही है आमजन की मदद

By Jayant Bansal
इस वेबसाईट द्वारा लगातार ब्लड डोनर उपलब्ध करवाये जाकर आमजन की मदद की जा रही है।

 Share

रक्तदान ने दी भाईचारे की मीसाल

By Dr Kendar Pratap
आज दिनांक 31.01.2018 को वेबपोर्टल द्वारा आकाश दीप, अराईयावाली को आ पोजीटव रक्तदाता की जरूरत थी जिसने पोजीटव वाले रजिस्ट्रर वाले व्यक्तियों को सन्देश भेजा पोर्टल पर प्रार्थना प्राप्त हुई जिस पर तसीन अहमद रजा, हनुमानगढ ने आकाशदीप से बात करी तो बताया कि उसके परिचित को ब्लड की सख्त जरूरत है वो काफी मुश्बित में है तो मौके पर पहुच तसीन अहमद रजा ने बाम्बे हाॅस्पिटल में पहुच कर एक युनिट रक्त दिया। जब दोनो व्यक्ति आपस में मिले तो देखा कि एक सिख को मुस्लमान ने समय पर रक्त दान कर उसको जीवन दान दिया। जय हिन्द

 Share

जीवन में रक्त का महत्त्व

By Jayant Bansal
जीवन जीने के लिए शरीर में मौजूद आवश्यक तत्व ‘‘रक्त’’ है जिसकी पूर्ति इंसान के रक्त द्वारा ही की जा सकती है।

 Share