Blood Bank Today

रक्तदाता के रूप में नियमित रक्तदान करने से आप एक जिन्दगी के साथ-साथ उसके पूरे परिवार की मदद कर स्वयं को भी फायदा पहुंचा सकते है।

By Blood Bank today
रक्तदान करने से आप एक जिन्दगी के साथ-साथ उसके पूरे परिवार की मदद कर सकते है एवं रक्तदान करने से ज्यादा अच्छा कार्य कोई दूसरा नहीं हो सकता। इसके साथ ही रक्तदान करने से आप स्वयं को भी फायदा पहुंचा सकते है।

 Share

रक्तदाता के रूप में नियमित रक्तदान करने से आप एक जिन्दगी के साथ-साथ उसके पूरे परिवार की मदद कर स्वयं को भी फायदा पहुंचा सकते है।

By Blood Bank today
रक्तदान करने से आप एक जिन्दगी के साथ-साथ उसके पूरे परिवार की मदद कर सकते है एवं रक्तदान करने से ज्यादा अच्छा कार्य कोई दूसरा नहीं हो सकता। इसके साथ ही रक्तदान करने से आप स्वयं को भी फायदा पहुंचा सकते है।

 Share

WHAT ARE THE HEALTH BENEFITS OF BLOOD DONATION

By Dr Kendar Pratap
ब्लड डोनेशन से हार्ट अटैक की आशंका कम हो जाती है। डॉक्टर्स का मानना है कि डोनेशन से खून पतला होता है, जो कि हृदय के लिए अच्छा होता है। ✙एक नई रिसर्च के मुताबिक नियमित ब्लड डोनेट करने से कैंसर व दूसरी बीमारियों के होने का खतरा भी कम हो जाता है, क्योंकि यह शरीर में मौजूद विषैले पदार्थों को बाहर निकालता है। ✙ ब्लड डोनेट करने के बाद बोनमैरो नए रेड सेल्स बनाता है। इससे शरीर को नए ब्लड सेल्स मिलने के अलावा तंदुरुस्ती भी मिलती है। ✙ ब्लड डोनेशन सुरक्षित व स्वस्थ परंपरा है। इसमें जितना खून लिया जाता है, वह 21 दिन में शरीर फिर से बना लेता है। ब्लड का वॉल्यूम तो शरीर 24 से 72 घंटे में ही पूरा बन जाता है।

 Share

WHAT ARE THE HEALTH BENEFITS OF BLOOD DONATION

By Dr Kendar Pratap
ब्लड डोनेशन से हार्ट अटैक की आशंका कम हो जाती है। डॉक्टर्स का मानना है कि डोनेशन से खून पतला होता है, जो कि हृदय के लिए अच्छा होता है। ✙एक नई रिसर्च के मुताबिक नियमित ब्लड डोनेट करने से कैंसर व दूसरी बीमारियों के होने का खतरा भी कम हो जाता है, क्योंकि यह शरीर में मौजूद विषैले पदार्थों को बाहर निकालता है। ✙ ब्लड डोनेट करने के बाद बोनमैरो नए रेड सेल्स बनाता है। इससे शरीर को नए ब्लड सेल्स मिलने के अलावा तंदुरुस्ती भी मिलती है। ✙ ब्लड डोनेशन सुरक्षित व स्वस्थ परंपरा है। इसमें जितना खून लिया जाता है, वह 21 दिन में शरीर फिर से बना लेता है। ब्लड का वॉल्यूम तो शरीर 24 से 72 घंटे में ही पूरा बन जाता है।

 Share

रक्तदान है महादान

By Dr Kendar Pratap
हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है। इस बात का अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है। उस वक्त हम नींद से जागते हैं और उसे बचाने के लिए खून के इंतजाम की जद्दोजहद करते हैं। अनायास दुर्घटना या बीमारी का शिकार हममें से कोई भी हो सकता है। आज हम सभी शिक्षि‍त व सभ्य समाज के नागरिक है, जो केवल अपनी नहीं बल्कि दूसरों की भलाई के लिए भी सोचते हैं तो क्यों नहीं हम रक्तदान के पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें और लोगों को जीवनदान दें।

 Share

रक्तदान है महादान

By Dr Kendar Pratap
हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है। इस बात का अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है। उस वक्त हम नींद से जागते हैं और उसे बचाने के लिए खून के इंतजाम की जद्दोजहद करते हैं। अनायास दुर्घटना या बीमारी का शिकार हममें से कोई भी हो सकता है। आज हम सभी शिक्षि‍त व सभ्य समाज के नागरिक है, जो केवल अपनी नहीं बल्कि दूसरों की भलाई के लिए भी सोचते हैं तो क्यों नहीं हम रक्तदान के पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें और लोगों को जीवनदान दें।

 Share

रक्तदान क्यों करें ?

By Jayant Bansal
यदि आपका शरीर स्वस्थ है तथा आपके शरीर में रक्त की पर्याप्त मात्रा है तो आप प्रत्येक वर्ष 3 से 4 बार रक्तदान कर सकते है जिससे आपको किसी भी प्रकार की कोई शारीरिक अथवा मानसिक परेशानी नही होगी। रक्तदान करने से आपके शरीर का रक्त साफ होता रहता है तथा आपके रक्त में श्वेत व लाल रक्त कणिकाओं की संख्या भी सही रहती है।

 Share

रक्तदान क्यों करें ?

By Jayant Bansal
यदि आपका शरीर स्वस्थ है तथा आपके शरीर में रक्त की पर्याप्त मात्रा है तो आप प्रत्येक वर्ष 3 से 4 बार रक्तदान कर सकते है जिससे आपको किसी भी प्रकार की कोई शारीरिक अथवा मानसिक परेशानी नही होगी। रक्तदान करने से आपके शरीर का रक्त साफ होता रहता है तथा आपके रक्त में श्वेत व लाल रक्त कणिकाओं की संख्या भी सही रहती है।

 Share

रक्तदान

By Jayant Bansal
रक्तदान के लाभ। रक्तदान करने के लिए स्वस्थ शरीर के साथ-साथ अच्छी नीयत व सही सोच की जरूरत है जो कि समाज के प्रति आपके कत्र्तव्य को पूरा करेगी तथा आपके इन्सानियत के गुण से समाज को आगाह करेगा तथा समाज सेवक के रूप में आपकी छवि स्थापित करेगा।

 Share

रक्तदान

By Jayant Bansal
रक्तदान के लाभ। रक्तदान करने के लिए स्वस्थ शरीर के साथ-साथ अच्छी नीयत व सही सोच की जरूरत है जो कि समाज के प्रति आपके कत्र्तव्य को पूरा करेगी तथा आपके इन्सानियत के गुण से समाज को आगाह करेगा तथा समाज सेवक के रूप में आपकी छवि स्थापित करेगा।

 Share

रक्त का दान आपके लिए कुछ मिनट का मतलब है लेकिन किसी और के लिए यह जीवनकाल है

By Dr Kendar Pratap
रक्तदान मानव जाति के लिए सबसे महत्वपूर्ण सामाजिक सेवा है एक इंसान होने के नाते, हमें दूसरों के जीवन को बचाने के लिए रक्त दान करना होगा। रक्त दान के माध्यम से, हम विभिन्न जरूरतमंद लोगों की मदद कर सकते हैं और अपने अनमोल जीवन को बचा सकते हैं। एक सामान्य और स्वस्थ व्यक्ति 18 से 60 साल के बीच कई बार रक्त को आसानी से दान कर सकता है। सही समय पर रक्तदान दुनिया भर में हर साल लाखों जीवन बचा सकता है। रक्तदान करने से आपको कोई भी परेशानी नहीं होती बल्कि आप उन लोगों के लिए बड़ा बन जाते हैं जिन्हे रक्त की जरूरत होती है, कृपया एक स्वैच्छिक रक्तदाता बनें।

 Share

रक्त का दान आपके लिए कुछ मिनट का मतलब है लेकिन किसी और के लिए यह जीवनकाल है

By Dr Kendar Pratap
रक्तदान मानव जाति के लिए सबसे महत्वपूर्ण सामाजिक सेवा है एक इंसान होने के नाते, हमें दूसरों के जीवन को बचाने के लिए रक्त दान करना होगा। रक्त दान के माध्यम से, हम विभिन्न जरूरतमंद लोगों की मदद कर सकते हैं और अपने अनमोल जीवन को बचा सकते हैं। एक सामान्य और स्वस्थ व्यक्ति 18 से 60 साल के बीच कई बार रक्त को आसानी से दान कर सकता है। सही समय पर रक्तदान दुनिया भर में हर साल लाखों जीवन बचा सकता है। रक्तदान करने से आपको कोई भी परेशानी नहीं होती बल्कि आप उन लोगों के लिए बड़ा बन जाते हैं जिन्हे रक्त की जरूरत होती है, कृपया एक स्वैच्छिक रक्तदाता बनें।

 Share

आज का रक्त दान करने वाला रक्तदाता कल के लिए प्राप्तकर्ता भी हो सकता है इसलिए रक्तदान करे

By Dr Kendar Pratap
रक्त की इसी आवश्यकता की पूर्ति को समझते हुए विश्व स्वास्थ्य संघटन / World Health Organization (WHO) द्वारा साल के 14 जून को विश्व रक्तदान दिवस / World Blood Donor Day घोषित किया गया जिसका मुख्य मकसद बीमार और दुर्घटना में घायल व्यक्तियों के लिए जरूरत के रक्त / Blood को लोगो द्वारा दिए गये रक्तदान से पूरा किया जा सके और इस प्रकार लोगो को रक्त की कमी से होने वाली मौत से भी दूर किया जा सके

 Share