Importance of Blood Tests in hindi

Importance of Blood Tests in hindi


Lakhvinder Singh

14-Dec-2017 at 02:11 PM
Profile

किसी भी कारण से आपको ब्लड ग्रुप टेस्ट कराना पढ़ सकता है। मुख्य रूप से यदि किसी का ब्लड ट्रांसफ्यूजन (रक्त चढ़ाना) होने वाला है, तो ब्लड ग्रुप टेस्ट कराना बहुत जरुरी होता है। क्योकि यदि किसी को गलत ब्लड ग्रुप का ब्लड चढ़ा दिया जाए तो उनमे ट्रांसफ्यूजन रिएक्शन हो जाता है और यह उनके लिए खतरनाक भी हो सकता है। गर्भवती महिलाओं में भी ब्लड ग्रुप टेस्ट करवाया जाता है।

ब्लड ग्रुप टेस्ट में मुख्य रूप से दो चीजें शामिल है –

  • ABO टेस्ट
  • Rh टेस्ट

ABO टेस्ट-
यदि किसी का ब्लड ग्रुप A है, तो उसमें एंटीजन A उपस्थित होता है। उस व्यक्ति के रक्त के तरल भाग में जिसे प्लाज्मा कहते हैं, उसमे ब्लड टाइप B के लिए एंटीबाडी होती हैं। इसलिए उन्हें B टाइप वाले व्यक्तियों का रक्त नहीं चढ़ाया जा सकता। इसी तरह ब्लड ग्रुप B में एंटीजन B उपस्थित होता है और उस व्यक्ति के रक्त के तरल भाग में (प्लाज्मा) ब्लड टाइप A के लिए एंटीबाडी होती है। इसलिए उन्हें A टाइप वाले व्यक्ति का रक्त नहीं चढ़ाया जा सकता।

AB ब्लड ग्रुप वाले लोगों में A और B दोनों प्रकार के antigens होते हैं और उनके प्लाज्मा में कोई भी एंटीबाडी नहीं पायी जाती। इसलिए इस ग्रुप वाले व्यक्ति किसी से भी रक्त ले सकते हैं। लेकिन O ग्रुप वाले व्यक्ति में कोई भी एंटीजन नहीं होता और उनके प्लाज्मा में दोनों A और B दोनों प्रकार के एंटीबाडी उपस्थित होते हैं। इसलिए इस ग्रुप के लोग किसी भी दूसरे ग्रुप के लोगों से रक्त नहीं ले सकते।

ब्लड टाइपकिसे अपना रक्त दे सकता हैकिस से रक्त ले सकता हैउपयुक्त दाता मिलने की संभावना
A+A+, AB+A+, A-, O+, O-80% (5 में से 4 व्यक्ति आपको रक्त दे सकते हैं)
A-A+, A-,AB+, AB-A-, O-13% (8  में से 1 व्यक्ति आपको रक्त दे सकते हैं)
B+B+, AB+B+, B-,O+, O-60% (5 में से 3 व्यक्ति आपको रक्त दे सकते हैं)
B-B+, B-,AB+, AB-B-, O-9% (12 में से 1 व्यक्ति आपको रक्त दे सकते हैं)
AB+AB+लगभग सभी से रक्त ले सकते हैं100% (लगभग सभी आपको रक्त दे सकते हैं)
AB-AB+, AB-AB-, A-,B-, O-14% (7 में से 1 व्यक्ति आपको रक्त दे सकते हैं)
O+O+, A+,B+, AB+O+, O-50% (2  में से 1 व्यक्ति आपको रक्त दे सकते हैं)
O-लगभग सभी को अपना रक्त दे सकते हैंO-7% (15 में से 1 व्यक्ति आपको रक्त दे सकते हैं)

जब किसी को रक्त चढ़ाया जाता है तो उसमे पाया जाने वाला रक्त और चढ़ाये जा रहे रक्त, दोनों में समान एंटीजन होना चाहिए। यदि आपको गलत ब्लड चढ़ा दिया जाए तो प्लाज्मा में उपस्थित एंटीबॉडी उस ब्लड की कोशिकाओं को नष्ट कर देती है। इस प्रक्रिया को में भी ट्रांसफ्यूजन रिएक्शन कहते हैं। और यह प्रकिया ब्लड चढ़ाते ही शुरू हो जाती है। यह सौम्य ऐ लेकर घातक भी होती है। यहाँ तक की आपकी मृत्यु तक हो सकती है।

Rh टेस्ट
Rh ब्लड टेस्ट में Rh antigen (इसे Rh factor भी कहते हैं) की जाँच की जाती है। यदि आपके लाल रक्त कोशिकाओं में-

  • Rh antigen है तो आपका ब्लड Rh-positive होता है।
  • Rh antigen नहीं है तो आपका ब्लड Rh-negative होता है।

उदहारण के लिए- यदि आपका ब्लड ग्रुप A है और उसमे Rh antigens है तो आप का ब्लड ग्रुप A-positive (A+) होगा। इसी तरह यदि आपका ब्लड ग्रुप B है, लेकिन उसमे Rh antigen नहीं है तो आपका ब्लड ग्रुप B-negative (B-) होगा।