रक्तदान ने दी भाईचारे की मीसाल

रक्तदान ने दी भाईचारे की मीसाल


Dr Kendar Pratap

31-Jan-2018 at 01:11 PM
Profile

आज दिनांक 31.01.2018 को वेबपोर्टल द्वारा आकाश दीप, अराईयावाली को आ पोजीटव रक्तदाता की जरूरत थी जिसने पोजीटव वाले रजिस्ट्रर वाले व्यक्तियों को सन्देश भेजा पोर्टल पर प्रार्थना प्राप्त हुई जिस पर तसीन अहमद रजा, हनुमानगढ ने आकाशदीप से बात करी तो बताया कि उसके परिचित को ब्लड की सख्त जरूरत है वो काफी मुश्बित में है तो मौके पर पहुच तसीन अहमद रजा ने बाम्बे हाॅस्पिटल में पहुच कर एक युनिट रक्त दिया। जब दोनो व्यक्ति आपस में मिले तो देखा कि एक सिख को मुस्लमान ने समय पर रक्त दान कर उसको जीवन दान दिया। जय हिन्द