जीवन में रक्त का महत्त्व

जीवन में रक्त का महत्त्व


Jayant Bansal

30-Jan-2018 at 11:57 AM
Profile

जीवन जीने के लिए शरीर में मौजूद आवश्यक तत्व ‘‘रक्त’’ है जिसकी पूर्ति इंसान के रक्त द्वारा ही की जा सकती है।

आज के तकनीकी, विज्ञान और आविष्कार के युग में जहां इंसान ने जीवन से जुड़ी प्रत्येक समस्याओं के बारे में गहन अध्ययन किया तथा उनका हल निकाला लेकिन जीवन जीने के लिए मानव शरीर मे जिस आवश्यक तत्व ‘‘रक्त’’ की जरूरत होती है, उस ‘‘रक्त’’ को बनाने में इंसान कामयाब नहीं हो पाया है। यह सत्य है कि एक व्यक्ति के रक्त द्वारा ही किसी अन्य व्यक्ति की रक्त की कमी को पूरा किया जा सकता है। अतः इस वेबसाईट पर आज ही अपना रजिस्ट्रेशन करें तथा किसी जरूरतमंद की रक्तदान कर मदद करें।