रक्त की इसी आवश्यकता की पूर्ति को समझते हुए विश्व स्वास्थ्य संघटन / World Health Organization (WHO) द्वारा साल के 14 जून को विश्व रक्तदान दिवस / World Blood Donor Day घोषित किया गया जिसका मुख्य मकसद बीमार और दुर्घटना में घायल व्यक्तियों के लिए जरूरत के रक्त / Blood को लोगो द्वारा दिए गये रक्तदान से पूरा किया जा सके और इस प्रकार लोगो को रक्त की कमी से होने वाली मौत से भी दूर किया जा सके
रजिस्ट्रर प्रोफाईल को आसानी से कोई भी जरूरतमंद रक्त प्राप्तकर्ता इस पोर्टल के माध्यम से रक्तदाता(डोनर) प्राप्त करेगा। इसलिये आज ही अपना ब्लड रजिस्ट्रर करे ताकि किसी की मदद कर सके। रजिस्टर करने के लिए यहाँ क्लिक करे
Register With Blood Bank Today