प्रदेश में 12 साल तक की बच्चियों को मिलेगा निशुल्क ब्लड
By Lakhvinder Singh

जयपुर| एसएमएस और उससे जुड़े अस्पतालों में इलाज कराने वाली बच्चियों को ‘लाडली रक्त सेवा योजना के तहत निशुल्क ब्लड मिल सकेगा। *योजना के अंतर्गत 12 साल तक की बच्चियों को बिना ब्लड रिपलेसमेंट तथा बगैर डॉक्टर की मांग पर उपलब्ध कराया जाएगा।


स्वेच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए *लाडली रक्त सेवा* (12 वर्ष तक की बालिकाओं को एस. एम. एस एवं संलग्न चिकित्सालयो में भर्ती होने पर रक्त आपूर्ति, सुविधा बिना रिप्लेसमेंट नि: शुल्क ब्लड दिया जाता है 30% ) को समर्पित रक्तदान शिविर लगाकर नन्ही बालिकाओं जिन्हें समाज मे आज कई जगह लड़की होने पर पूर्ण रूप से स्थान नही दिया जा रहा, इस् योजना के माध्यम से नारी शक्ति को बढ़ावा दिया जा सकता है,  साथ ही जो भी एन जी ओ , संस्था, व्यक्ति विशेष नारी शक्ति के लिए सामाजिक कार्य कर रहे है उनके लिए इससे बड़ी सेवा का अवसर नही मिल पायेगा एवं अपनी एन जी ओ के उद्देश्यो में इस् सरकारी योजना को ऐड कर नारी शक्ति को बढ़ावा दे सकते है ।

सोचने का विषय तो यह है आज 65% ब्लड की आवश्यक्ता महिलाओं  को पड़ती है जिसमे 15% महिलाएं ही डोनेट करती है । जिस दिन 50% महिलाएं भी जागरूक हो गयी तो रक्त का अभाव नही होगा ।


प्रदेश् में बच्चों के अस्पताल जे के लॉन हॉस्पिटल में नन्हे मुन्हे केंसर, थैलीसीमिया व आदि बीमारियों से ग्रस्त बच्चों की सेवा के लिए लाडली रक्त योजना लाभप्रद है और आर जे ब्लड हेल्पलाईन लाडली रक्त सेवा को समर्पित रक्तदान शिविर लगाकर नारी शक्ति को बढ़ावा दे रहा है । इसी प्रकार दिनांक 12.02.2018 को आर जे ब्लड हेल्पलाईन के (ह्यूमन राइट्स विज़न) तत्वावधान में स्व. श्री अरविन्द कुमार जी की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रदांजलि स्वरूप जयपुर में भी लाडली रक्तसेवा को समर्पित रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है आप सभी सादर आमंत्रित है ।


अन्य जानकारी के लिए संपर्क कर सकते है 



*टीम आर.जे.ब्लड.हेल्पलाईन



 Share