ब्लड बैंक टूडे वेबसाईट से बच सकती है किसी की जिन्दगी रक्तदान महादान bloodbanktoday.com वेबसाईट की मदद से जरूरतंद को ब्लड उपलब्ध करवाया गया
दिनांक 31.01.2018 कोआकाषदीप निवासी अराईयांवाली को ताजा O+ रक्त की जरूरत थी लेकिन व्यवस्थाहो पाना मुष्किल हो रहा था क्योंकि यह ब्लडग्रुप बहुत मुष्किल से मिलता है। तबइनके एक मित्र से इस वेबसाईट के बारे में इन्हें जानकारी मिली तथा उन्होने स्वयंके नजदीकी क्षेत्र में O+ रक्त के लिए प्रार्थना संदेष इस वेबसाईटपर रजिस्टर्ड O+ रक्तदाताओं को भेजा जिससे इस वेबसाईट की मदद सेयह मुष्किल कार्य सरल हो गया। इस वेबसाईट पर रजिस्टर्ड रक्तदाता तसीन अहमद रजानिवासी हनुमानगढ़ को उनके मोबाईल पर एक संदेष प्राप्त हुआ जो कि आकाषदीप निवासीअराईयांवाली द्वारा इस वेबसाईट के माध्यम से भिजवाया गया था जिसमें उनकेद्वारा O+ रक्त की जरूरत होना बताया गया था। मोबाईल पर संदेष प्राप्तहोने के बाद रक्तदाता तसीन अहमद रजा निवासी हनुमानगढ व धीरज शर्मा नेजरूरतमंद व्यक्ति आकाषदीप निवासी अराईयांवाली से सम्पर्क किया तब उन्हे पता चला किजरूरतमंद व्यक्ति बॉम्बे अस्पताल, हनुमानगढ़ जंक्षन में है। अतः बॉम्बे अस्पताल,हनुमानगढ़ जंक्षन में पहुंचकर उन्हें एक-एक यूनिट O+ रक्त देने के लिएस्वयं को समर्थ बताया जिससे उनकी मदद की जा सकी। जब ये दोनो व्यक्ति आपस में मिलेतब पता चला कि दोनो व्यक्ति विपरीत धर्म के है तथा भारत के धर्मनिरपेक्ष देष होनेके पक्ष को मजबूती प्रदान की है।
जीवन अनमोल है व जीनासब का अधिकार है। आज के तकनीकी युग में हर व्यक्ति के पास समय कम है तथा जीवन कीइस भागदौड में कब किसके साथ कोई हादसा हो जाये किसी को नही पता परन्तु इन हादसोंमे जब ब्लड की कमी से किसी व्यक्ति की मौत हो जाती है वो यह बड़े दुख की बात हैइसलिये जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले इस ब्लड की जरूरत को आवष्यक ब्लडग्रुप के अनुसार पूरा करने एवं जरूरतमंद के सम्बन्धित क्षेत्र में ब्लड डोनर सेसीधें सम्पर्क करने के लिये एक वेबसाईट www.bloodbanktoday.com तैयारकी गई है जिसमें कोई भी व्यक्ति अपनी आवष्यकतानुसार ब्लड डोनर से सम्पर्क कर सकताहै तथा ब्लड प्राप्तकर्ता को ब्लड के लिये कही भी भटकना नही पडेंगा। इस पोर्टल कोबनाने का मुख्य कारण यह है कि कई बार ब्लड प्राप्तकर्ता को ऐसे ब्लड ग्रुप कीआवष्यकता होती है जिनका सहजता से मिलना मुष्किल होता है तथा संबंधित क्षेत्र मेंउक्त ब्लड ग्रुप किन-किन व्यक्तियों का है की जानकारी प्राप्त होना भी काफीमुष्किल था जिससे डोनर से सम्पर्क करना भी आसान नहीं था।
पोर्टल की भूमिकाः-
ब्लड डोनररजिस्ट्रेषन:- इस वेबपोर्टल में सबसे पहले कोई भी व्यक्ति आसानी से अपना एकप्रोफाईल तैयार करेगा जिसमें अपनी साधारण जानकारी को दर्ज करेगा। इस वेबसाईट पररजिस्ट्रेषन करने हेतु एक फाॅर्म भरना होगा जिसमें नाम, मोबाईल नम्बर, ई मेल, ब्लडग्रुप, जन्म दिनांक आदि से सम्बन्धित जानकारी को भरकर भविष्य के लिए सुरक्षित रखाजा सकेगा तथा संबंधित व्यक्ति द्वारा अपनी प्रोफाइल में आवष्यक संषोधन भी किया जासकता है। इस वेबसाईट पर रजिस्टर्ड व्यक्ति स्वयं अपनी प्रोफाईल को सोषल मीडियावेबसाईट यथा फेसबुक, व्हाॅट्सऐप के माध्यम से भी शेयर कर सकेगा तथा उसका एक रिकाॅर्डतैयार होगा कि वह कितना शेयर कर चुका है तथा कितने लोगो ने उसको देखा है। इसपोर्टल की सबसे बडी उपयोगिता यह है कि व्यक्ति अपनी प्रोफाइल में दिये मोबाईलनम्बर को आमजन को दिखाना चाहता है या नहीं का चयन उसके स्वयं के अधिकार क्षेत्रमें होगा।
समाजसेवी संस्था कारजिस्ट्रेषन
इस वेबसाईट पर भारत मेंसंचालित किसी भी समाजसेवी संस्था द्वारा एक प्रोफाईल तैयार किया जावेगा जिसमें वहअपने सभी सदस्यों को अपने साथ जोड सकेगा तथा यदि किसी समाजसेवा संस्था को सहायताराषि (दान) की जरूरत है तथा वह आॅनलाईन अपना प्रचार प्रसार करने के लिये इस पोर्टलपर अलग से अपना पेज बना सकता है।
ब्लडप्राप्तकर्ताः- इसवेबसाईट के माध्यम से जरूरतमंद व्यक्ति को ब्लड प्राप्त करने के लिये संबंधितक्षेत्र में अपने ब्लड ग्रुप से मिलान रखने वाले व्यक्ति/ब्लड डोनर को मोबाईलसंदेष के माध्यम से सम्पर्क कर सकेगा। ब्लड प्राप्तकर्ता इस पोर्टल पर अपने इच्छितस्थान पर ब्लड प्राप्त करने के लिये उसी क्षेत्र का चयन करेगा। जिसमें ब्लड डोनरकी ब्लड ग्रुप के हिसाब से एक सूची दिखाई देगी जिसमें से किसी का चयन करके उसे उसीपोर्टल के माध्यम से सन्देष भेजेगा। सन्देष भेजने के लिये उसके सामने कुछ आॅपषनदिखाई देगें जिसमें प्राप्तकर्ता का नाम, मोबाईल नम्बर, एवं कितने समय में उसेब्लड की आवष्यकता है। इन सभी को भरकर आॅनलाईन ही भरकर संदेष के माध्यम से भेजा जासकेगा। ब्लड डोनर के पास सन्देश प्राप्त होते ही वह ब्लड प्राप्तकर्ता सेसम्पर्क कर उसके इच्छित स्थान पर पहुंचकर ब्लड दे देगा।
पोर्टल का उद्धेष्यः- इस पोर्टल काउद्धेष्य यह है कि भारत में किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति को आवष्यक ब्लड ग्रुप केअनुसार संबंधित ब्लड डोनर की सूचना उसी के इच्छित स्थान के अनुसार उपलब्ध करवायाजाना है, जिससे जरूरतमंद को ब्लड के लिए भटकना न पड़े तथा समय पर ब्लड उपलब्धकरवाया जाकर किसी के जीवन को बचाया जा सके।
जुड़ सकेगें ब्लडबैंक
इस वेबसाईट पर ब्लडउपलब्ध करवाने वाले अस्पताल भी अपनी एक प्रोफाईल स्वयं के स्तर पर तैयार कर सकेगाजिसमें वह उपलब्ध ब्लड की यूनिट का रिकॉर्ड ब्लड ग्रुप के हिसाब से ऑनलाइनसुरक्षित रख सकेगा तथा ब्लड डोनर द्वारा दिये गये ब्लड का रिकॉर्ड भी यह अस्पतालअपनी प्रोफाइल द्वारा रिकॉर्ड के रूप में सुरक्षित रख सकेगां।
वेबसाईट केसंयोजक
इस पोर्टल का डिजाइन,कार्यप्रणाली तथा वेबसाईट पर किये जाने वाले प्रत्येक तकनीकी कार्य हेतु बनेपोर्टल का निर्माण श्री हरदेव सिंह, श्री लखविन्द्र सिंह, श्री जयन्त बंसल व डॉ.केन्द्र प्रताप (सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, हनुमानगढ) व इस वेबसाईट कासंचालन श्री लखविन्द्र सिंह, हनुमानगढ़ द्वारा किया गया है। इस वेबसाईट के संचालकश्री लखविन्द्र सिंह ने बताया की समाज सेवार्थ यह पोर्टल तैयार किया गया है।
इस सामाजिक कार्य मेंभाग लेने के लिये आमजन से यह अपील की जाती है कि वे अपना रजिस्ट्रेषन इस वेबसाईटपर अधिक से अधिक संख्या में करें ताकि किसी जरूरतमंद व्यक्ति को ब्लड की आवष्यकतापड़ने पर उसे ब्लड उपलब्ध करवाया जा सके। तकनीकी टीम द्वारा लगभग हर पहलू पर विचारकरते हुए रक्तदान-महादान को चरितार्थ करने की दिषा में पिछले लगभग दो वर्ष से इसपोर्टल के निर्माण पर कार्य किया जा रहा है, जिससे कि प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्तिको ब्लड उपलब्ध करवाया जा सकें।
Share