दिनांक 17.02.2018 को हमे मेसेज प्राप्त हुआ कि राजकीय अस्पताल, हनुमानगढ़ टाउन में ताजा रक्त की जरूरत थी जो हम से 20 KM की दूरी पर है मै तुरन्त ब्लड डोनेट के लिए निकल गया और जब वहा पहुंचा ..
तो पता चला पेशंट की प्लेटलेट्स कम है और उसे फ्रेश ब्लड की जरूत है हमने ब्लड डोनेट किया हमे ख़ुशी हुई की हमारे ब्लड डोनेशन का सही उपयोग हुआ है और मन को शांति मिली की हमारा ब्लड हमें धोखा देकर बेचा नहीं गया और हमारी वजह से किसी को बेनिफिट हुआ और मै दिल से ब्लड बैंक टुडे वेबसाइट का धन्यवाद करता हु जो मुझे इस सेवा का मौका मिला थैंक्स
Share