Blood Provide In Hanumangarh Hospital By Kp
By Blood Bank today

दिनांक 17.02.2018 को राजकीय अस्पताल, हनुमानगढ़ टाउन में ताजा रक्त की जरूरत थी लेकिन व्यवस्था हो पाना मुश्किल हो रहा था। तब इस वेबसाईट के बारे में इन्हें जानकारी मिली तथा उन्होने स्वयं के नजदीकी क्षेत्र में रक्त के लिए प्रार्थना संदेश इस वेबसाईट पर रजिस्टर्ड रक्तदाताओं को भेजा जिससे इस वेबसाईट की मदद से यह मुश्किल कार्य सरल हो गया।


इस वेबसाईट पर रजिस्टर्ड रक्तदाता केंद्र प्रताप सिंह निवासी हनुमानगढ़ को उनके मोबाईल पर एक संदेश प्राप्त हुआ जो कि इस वेबसाईट के माध्यम से भिजवाया गया था जिसमें जरूरतमंद को रक्त की जरूरत होना बताया गया था। मोबाईल पर संदेश प्राप्त होने के बाद रक्तदाता केंद्र प्रताप सिंह निवासी हनुमानगढ़ ने जरूरतमंद व्यक्ति से सम्पर्क किया तब उन्हे पता चला कि जरूरतमंद व्यक्ति राजकीय अस्पताल, हनुमानगढ़ टाउन में है। अतः राजकीय अस्पताल, हनुमानगढ़ टाउन में पहुंचकर उन्हें एक यूनिट रक्त देने के लिए स्वयं को समर्थ बताया जिससे उनकी मदद की जा सकी।

 Share