एक अनोखी पहल रक्तग्रुप जाच शिविर का आयोजन
By Lakhvinder Singh

दिनांक 4 फरवरी 2018 को एक अनोखी पहल की गई जिसके अन्तगर्त नवयुग यूथ सेवा सोसायटी ईकाई हनुमानगढ एवं ब्लड बैंक टुडे डाट काम वेबसाइट के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर के स्थान पर रक्त ग्रुप जांच षिविर का आयोजन दुर्गा मन्दिर धर्मषाला के पास हनुमानगढ जक्षन मे किया गया क्योकि अधिकतर युवा लोगो को अपने रक्तग्रुप की जानकारी नही होने के कारण रक्तदान नही कर पाते है। इस शिविर में पहली बार युवाओं का जोष देखने को मिला व लगभग 82 लोगो ने अपने ब्लडग्रुप की जांच करवाई तथा वेबसाईट के माध्यम से आॅनलाईन रजिस्टर किया।



वेबपोर्टल के संचालक श्री लखविन्द्र सिंह नेबताया कि इस पोर्टल का उद्धेष्य लोगो में रक्तदान करने को प्रेरित करना है व लोगो कोसमय पर फे्रष रक्त इच्छित स्थान पर उपलब्ध करवाया जाना है। इस वेबसाईट के सदस्य हरदेवसिंह, डाॅ. केन्द्र प्रताप, जयन्त बंसल भी उपस्थित थे।

सोसायटी के प्रदेषाध्यक्ष श्री अर्षदीप सिंहने बताया की इस सोसायटी के माध्यम से सामाजिक कार्य करते हुये जरूरतमद लोगो की मददकरेगें। इस शिविर  में सभी का आभार व्यक्त किया है। जिला अध्यक्ष श्री आसिफ खान ने इसषिविर के माध्यम से आमजन से अपील की सभी लोग इस वेबसाईट से जुडे तथा आवष्यकता होनेपर अधिक से अधिक जुडे। इस शिविर में श्री दीपक बजाज द्वारा निषुल्क ब्लडजांच की गई। 



 Share